Triumph Speed 400 लड़कों के दिलों मे छा गई है ये बाइक देगी तगड़ी फीचर्स के साथ शानदार माइलेज…

Triumph Speed 400: आज के समय में हर कोई अपने लिए अच्छे से सुविधा चाहता है। जिसमें वो अपने लिए सब चीज़ परफेक्ट खोजता है। ऐसे में हम आपको बता दे की Triumph Speed 400 बाइक में शानदार फीचर्स और परफॉर्मेस दिए गए हैं। जिसके साथ ही इसकी माइलेज भी काफी अच्छी देखने को मिलता हैं और इसकी ब्रेकिंग सिस्टम में भी डुअल चैनल एबीएस उपलब्ध कराई गई है। यह बाइक आपके सफर को एक अच्छा और आरामदायक सफर में साथी बनता है। इस बाइक की सारी जानकारी नीचे विस्तार से बताया गया है।

कड़क इंजन और माइलेज

Triumph Speed 400 बाइक में 398.15 cc लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन से संचालित की गई हैं। जो कि 8000 rpm पर 40 bhp पॉवर और 6500 rpm पर 37.5 Nm टार्क पिक उत्पन करता हैं। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स साथ स्लिप और एसिस्ट क्लिच से जोड़ा जाएगा। यह बाइक 30 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।

Screenshot_2025-04-24-22-52-04-61_1c337646f29875672b5a61192b9010f9

तगड़ी के साथ सुविधा भरपूर फीचर्स

इस बाइक में आपको पूरी सुरक्षा देखने को मिलता हैं। वही इसकी फीचर्स में एलईडी लाइटिंग, स्लीक बार-एंड मिरर, एडजस्टेबल लीवर, सुविधाजनक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और बॉश डुअल-चैनल ABS सुविधा दिया है। लेकिन इसके सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी या नेविगेशन शामिल नहीं किया है, यह गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्लीट रीडआउट और उपयोगी टेल-टेल लाइट जैसी बहुत से जानकारी को प्रदान करता है। साथ ही हैंडलबार पर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम का शानदार कॉम्बिनेशन

Triumph Speed 400 बाइक में आगे की तरफ 300 mm और पीछे की तरफ में 230 mm डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। जिसके साथ ही 17 इंच का अलमुनियम एलॉय व्हील लगा है। साथ ही पीछे की तरफ पर प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक और 120 mm का व्हील ट्रैवल प्रदान करता है। जो कि आपके सफर को और भी ज्यादा सुहाना बनाने में मदद करती हैं।

Screenshot_2025-04-24-22-50-29-54_1c337646f29875672b5a61192b9010f9

सस्ती कीमत पर सब हुए दीवाने

वही Triumph Speed 400 बाइक को कंपनी ने Racing Yellow साथ Pearl Metallic White, Racing Red साथ Pearl Metallic White, Pearl Metallic White साथ Pewter Grey और Phantom Black साथ Pewter Grey के 4 अलग रंगो में उपलब्ध किया है। ऐसे में कीमत की बात करे तो इसकी ऑन रोड कीमत 2.72 लाख रुपए है। इस बाइक को आप आसानी से अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम से खरीद सकते हैं।

 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारे dailybaithak.com पे जुडने के लिए…

ये भी पढे…

TVS Apache RTR 310 एक दमदार ride का शानदार अनुभव जानिए कीमत…

Honda CB300R बाइक एक स्टाइलिश डिजाइन के साथ दे रही भरपूर सुविधा जानिए…

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment