MG Cyberster 2025: MG मोटर इंडिया की एक ऑल-इलेक्ट्रिक, टू-डोर कनवर्टिबल रोडस्टर में से है। खबरों के मुताबिक इस कार को कंपनी इस साल 2025 के जून महीने तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इसे MG Cyberster 2025 के लाइनअप में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक वाहन में से माना जा रहा है। साइबरस्टर को पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में आयात किया जाने वाला है। साथ ही यह कार को भारत के मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी प्रदर्शित कार दिया गया है। जो कि रोमांचकारी और प्रतिक्रियाशील ड्राइविंग साथ अनुभव के लिए भी डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इस शानदार कार की जानकारी के बारे में –
MG Cyberster की शानदार एक्सटीरियर डिजाइन
MG Cyberster कार एक शानदार और अनूठी डिजाइन का दावा करती है, जो कि सड़क पर चलते समय लोगों का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करेगी। वही इसकी आकर्षक डिजाइन की बात करे तो यह पहलुओं में से एक है लेम्बोर्गिनी जैसे कैंची दरवाजे, जो इसे काफी चरित्र प्रदान करते हुए नजर आती हैं। जो कि 20 इंच के अलॉय व्हील्स इसके स्पोर्टी लुक को और भी ज्यादा बढ़ाते हैं और इस दो दरवाजे वाले रोडस्टर को स्पोर्टी स्टांस देती हैं। वही कार का बाहरी हिस्सा ऐसा दिखता है जैसे कि कार आपकी ओर मुस्कुरा रही है, जिसका श्रेय इसके चिकने पीछे की ओर मुड़े एलईडी हेडलाइट्स और एयरडैम की स्टाइलिंग को जाती है। यह एक यूनीक लुक्स के साथ आपको दिखेगी।
MG Cyberster 2025 कड़क पॉवर और रेंज
यह नई MG Cyberster कार आपको इस बार डुअल मोटर वरियांट्स के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें 510 bhp पॉवर और 725 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। वही यह 77kWh बैटरी के साथ मिलेगी। जो कि 580 किमी प्रति रेंज देने का दावा करती हैं। वही यह कार 30 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज कार देती हैं। साथ ही यह 3 सेकंड के अंदर 100 किमी प्रति स्पीड में पहुंच सकती है। यह कार एक फास्ट स्पीड और इंजन के साथ आपको मिलेगी।
MG Cyberster 2025 टेक्नॉलाजी भरपूर
MG Cyberster कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और महत्वपूर्ण आंकड़े देखने के लिए 7 इंच की स्क्रीन लगा हुआ मिलता हैं। जिसके साथ में डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी कॉलर एंबिएंट लाइटिंग, 8 स्पीकर बोज साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स देखने को मिलता हैं।
MG Cyberster 2025 सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
इस शानदार कार में आपको चार ड्राइविंग मोड्स देखने को मिलता हैं। जिसमें Comfort, Custom, Sport और Super Sport हैं। वही इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक साथ ऑटो होल्ड, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग और ADAS जैसे सुविधा दिया गया है।
MG Cyberster रंग और कीमत
MG Cyberster कार को कंपनी Dynamic Red, English White, Cosmic Silver और Inca Yellow के 4 अलग रंग में उपलब्ध कराई है। जिसके साथ ही यह Trophy (RWD) और GT (AWD) वेरियंट्स में पेश किया है। जिसकी कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 60 लाख रूपए से लेकर 80 लाख रुपए तक के बीच मिल सकता है।
FAQ’s
Q1- MG Cyberster 2025 कार में कितना रेंज मिलेगा?
यह कार 580 किमी प्रति रेंज देगी।
Q2- MG Cyberster कार कितने रंग में पेश होगी?
यह 4 अलग रंग में उपलब्ध होगी।
Q3- MG Cyberster 2025 कार की कीमत कितनी हो सकती है?
इसकी कीमत 60 से 80 लाख तक हो सकती हैं।
इन्हें भी पढ़े:-
Citroen Aircross एसयूवी कार में सब कुछ मिलेगा, फीचर्स और इंजन में हैं नंबर वन…
BGauss RUV 350 स्टाइलिश लुक्स, 135km की शानदार रेंज के साथ आई है ये बाइक…
Porsche Macan Turbo EV ये दुनिया की सबसे मजबूत कर दे रही 516km की शानदार रेंज….