Aprilla RSV4 स्टाइलिश डिजाइन और परफॉर्मेस मे सबसे शानदार है ये बाइक, जाने कीमत…

Aprilla RSV4: वैसे Aprilla RSV4 ना की बस आपको देखने में ही शानदार लगती हैं। बल्कि यह बाइक वाकई में काफी ही अलग और यूनीक में से हैं। जी हां यदि आप स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखने वाले बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए सबसे होगी। यह बाइक बस 1 सिंगल रंग में उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें आपको कड़क इंजन दिया है और एक से एक सुरक्षा फीचर्स भी उपलब्ध कराया गया है। यह बाइक को आप आसानी से लंबे सफ़र में ले जा सकते हैं और यह काफी ही कम्फर्ट फील करवाएगी। इसकी राइडिंग मोड भी बहुत अच्छा दिया गया हैं। बाकी की जानकारी नीचे पढ़ ले–

शानदार पॉवर और कड़क परफॉर्मेस

Aprilla RSV4 बाइक में इंजन की बात करे तो इसमें 1099 cc, सिंगल सिलिंडर इंजन से संचालित किया गया है। जो कि 217 bhp पॉवर और 125 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। जो कि बाइक को और भी ज्यादा स्मूथ बनाती हैं। वही इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स साथ क्विकशिफ्टर एसिस्ट के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक का टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है। साथ ही यह 15.4 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।

सेफ्टी फीचर्स में भी कोई समझौता नहीं है

Aprilla RSV4 बाइक के फीचर्स में आपको कोई समझौता नहीं देखने को मिलता हैं। इसमें इसमें DRLs और कॉर्नरिंग लाइट्स के साथ ट्रिपल-LED हेडलाइट सेटअप देखने को मिलता है। साथ ही सुरक्षा के लिए बाइक को सिक्स-एक्सिस IMU और 11MP Marelli ECU से लैस किया गया है। आपको इसमें तीन ट्रैक-राइडिंग मोड (दो पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल हैं) और कई रोड-राइडिंग मोड (जिनमें से एक पूरी तरह से कस्टमाइज़ेबल है) देखने को मिलते हैं। इसके बाद आपको मल्टी-लेवल इंजन ब्रेकिंग, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्पीड-लिमिटर, ABS और व्हीली कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिया गया हैं।

कम्फर्ट और ब्रेकिंग सिस्टम

Aprilla RSV4 बाइक के सामने की तरफ पर 43mm USD सैक्स फोर्क पर रिबाउंड और कम्प्रेशन-एडजस्टेबल और पीछे की तरफ पर सैक्स एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ सस्पेंड किया गया सस्पेंशन मिलता है। वही ब्रेक की बात करे तो बाइक में आगे की ओर ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स के साथ डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और पीछे की ओर स्विचेबल डुअल-चैनल ABS के साथ 220mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है। जो कि आपकी सेफ्टी का और आपके कम्फर्ट का पूरा ध्यान रखता हुआ नजर आएंगे। साथ ही यह हर सफर को एक सुकून का दिन बना देंगे।

स्टाइलिश रंग और कीमत

यह बाइक वाकई बहुत ही शानदार और अच्छी है। इस बाइक को कंपनी ने केवल Ultra Gold रंग में ही उपलब्ध किया है। जो कि दिखने में काफी ही गुड लुकिंग हैं। ऐसे में Aprilla RSV4 बाइक की कीमत के बारे मे काहे तो इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 31.26 लाख रुपए है।

ऐसे में आपको बता दे की यह बाइक आपको आसानी से कहीं भी मिल सकती हैं। जैसे कि इसे आप अपने नजदीकी डीलरशिप शोरूम में जाकर आराम से खरीद सकते हैं और साथ ही घर बैठे इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन बुक कर के घट मंगा सकते हैं।

FAQ’s 

Q1- Aprilla RSV4 बाइक को कितने रंग में उपलब्ध किया गया हैं?
इस बाइक को कंपनी ने Ultra Gold रंग में उपलब्ध किया है।

Q2- Aprilla RSV4 बाइक की टॉप स्पीड कितना है?
यह बाइक का 305 किमी प्रति घंटा टॉप स्पीड मिलता हैं।

Q3- Aprilla RSV4 बाइक की कीमत कितनी है?
इस बाइक की ऑन रोड कीमत 31.26 लाख रुपए है।

 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारे dailybaithak.com पे जुडने के लिए…

ये भी पढे…

Honda CBR350RS ने अपने शानदार लुक से बुलेट बाइक की कर दी हवा टाइट, जानिए इसकी कीमत

Triumph Speed 400 लड़कों के दिलों मे छा गई है ये बाइक देगी तगड़ी फीचर्स के साथ शानदार माइलेज…

TVS Apache RTR 310 एक दमदार ride का शानदार अनुभव जानिए कीमत…

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment