Mahindra Scorpio N: आप एक कार को एक कार नहीं अपना सब कुछ मान कर चलते हो जो कि सफर के समय आपका और आपके परिवार का पूरा ध्यान रखे। तो हम ऐसे में आपके लिए एक शानदार Mahindra Scorpio N कार लेकर आए हैं। जो कि टेक्नोलॉजी और सुरक्षा फीचर्स से पूरा भरपूर है। इसमें दो इंजन ऑप्शन भी मिलता हैं। यह कार 6 से 7 सीटर वाली कार में से हैं। जो कि एक फूल पैक परिवार के लिए काफी अच्छा है। यह कार अपके हर सफर को खास और आरादायक बनाती हैं। साथ ही अब इस कार को आप अच्छे से और सस्ते किस्त पर भी आराम से खरीद सकते हैं। पूरी जानकारी जरूर पढ़े–
Mahindra Scorpio N की कीमत
Mahindra Scorpio N कार टॉप कार में से एक है। जो कि एक अलग और स्टाइलिश लुक्स के साथ अपनी एंट्री भारतीय बाजार में लेती हैं। यह कार आपको Z2, Z4, Z6, Z8 S, Z8, and Z8 L के 6 अलग वेरियंट्स में देखने को मिलता हैं। जिसकी कीमत की बात करे तो इसकी ऑन रोड कीमत 13.99 लाख रुपए से लेकर 24.89 लाख रुपए तक है। जो सभी वेरियंट्स के मुताबिक आपको मिलती हैं। वैसे तो यह कार 6 सीट वाली कार में से हैं जो एक परिवार के लिए सबसे अच्छी है।
Mahindra Scorpio N Emi Plan
आप Mahindra Scorpio N कार को बिना फुल पेमेंट करने के बजाए इसे किस्त पर खरीदना चाहते हैं। तो आप इस कार को खरीदने से पहले इसका 2.41 लाख रूपए तक का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा। जिसके बाद आपको 5 साल तक के लिए 9.8 प्रतिशत तक का ब्याज दर के साथ हर महीने 45,803 हजार रूपए का किस्त जमा करना होगा। उसके बाद इस कार आराम से लुफ्त उठा सकते हैं।
जरूरी खबर– आपको बता दे की एक बात का ध्यान रखिएगा की यह एमी प्लान आपके शहर में भी उपलब्ध किया गया है कि नहीं, जिसके लिए आपको अपने शहर के नजदीकी डीलरशिप शोरूम में जाकर पता लगाना होगा।
Mahindra Scorpio Nबेहतरीन फीचर्स
Mahindra Scorpio N कार के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 7 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच टचस्क्रीन साथ 12 स्पीकर सोनी म्यूजिक प्लेयर और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो साथ एप्पल कारपले फीचर्स दिया है। जिसके साथ ही 6 एयरबैग, सनरूफ, 6 वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट और रियर कैमरा जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल किया गया हैं।
Mahindra Scorpio N तगड़ी इंजन और माइलेज का बेस्ट जोड़ी
Mahindra Scorpio N कार की इंजन की बात करे तो इसमें 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से संचालित की गई दो विकल्प मिलती है। जो कि 175 bhp पॉवर और 400 Nm टार्क पिक उत्पन करती हैं। साथ ही इसे 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ मिलेगा। यह कार 13 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं। यह कार काफी ही शानदार और गुड लुकिंग हैं।
FAQ’s
Q1- Mahindra Scorpio N कार की एमी कीमत कितनी है?
इस कार की एमी कीमत 45,803 हजार रुपए है।
Q2- Mahindra Scorpio N कार कितनी माइलेज देती हैं?
यह कार 13 किमी प्रति लीटर माइलेज देती हैं।
Q3- Mahindra Scorpio N कार की कीमत कितनी है?
इस कार की ऑन रोड कीमत 13.99 लाख रुपए से लेकर 24.89 लाख रुपए है।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद हमारे dailybaithak.com पे जुडने के लिए…
ये भी पढे…
Hyundai Creta अब केवल 1.53 लाख में, जिसमें है तगड़ी इंजन साथ धमदर फीचर्स, जानिए…
TVS Jupiter Electric Scooter एक नई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 की रेंज के साथ…