Porsche Macan Turbo EV ये दुनिया की सबसे मजबूत कर दे रही 516km की शानदार रेंज….

Porsche Macan Turbo EV: आज के समय में हर कोई स्पोर्ट्स कार का सपना देखता है। लेकिन उनके पास ऐसे काफी ऑप्शन मिल जाता है कि वो कन्फ्यूज्ड हो जाता है। लेकिन वह हर कार में एक आराम दायक सुविधा , सेफ्टी और साथ ही स्टाइलिश लुक्स को जरूर देखता है। तो इस कार कों सोचते हुए सबसे पहले नाम Porsche Macan Turbo EV एसयूवी कार सामने दिखती है। जिसमें आपको स्टाइलिश लुक्स देखने को मिलता हैं और साथ ही यह काफी अलग डिजाइन के साथ पेश होती है। इस कार में हर एक सुविधा और फीचर्स उपलब्ध जैसा की आपको चाहिए रहता है।

शानदार लुक्स और आकर्षक डिजाइन से हुए दीवाने

Porsche Macan Turbo EV कार को देख कर कोई ये नहीं बता सकता हैं कि यह शानदार कार एक इलेक्ट्रिक एसयूवी आइस वर्ज़न कार में से हैं। जिसमें फ्रेम लेस दरवाजा, एलईडी डीआरएलस, स्प्लिट हैडलैंप और रियर कनेक्टेड एलईडी बार दिया गया है। इस बार की नई कार एक यूनीक डिजाइन के साथ पेश की है। जो कि अपने तरफ आकर्षित करती हैं।

टेक्नोलॉजी फीचर्स साथ देगी लग्जरी फीलिंग

Porsche Macan Turbo EV एसयूवी कार में फीचर्स की बात करे तो इसमें 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल 10.9 इंच का डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन सेटअप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जीपीएस नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, स्पीकर्स, ऑटोमेटिक हैडलैंप, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटो एसी, कीलेस एंट्री, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग फीचर्स देखने को मिलता हैं।

सुरक्षा फीचर्स से कोई समझौता नहीं

वही इस बेहतरीन एसयूवी इलेक्ट्रिक कार में आपको भरपूर सुविधा देखने को मिलता हैं। जिसमें ड्राइवर एयरबैग्स, पैसेंजर एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल, साइड एयरबैग्स, हिल एसिस्ट, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रीकफॉर्स डिस्ट्रिब्यूशन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,सनरूफ और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM जैसे कई सुरक्षा फीचर्स दिया गया है।

दमदार बैटरी साथ रेंज का बेस्ट जोड़ी

Porsche Macan Turbo EV एसयूवी कार में 430kWh बैटरी पैक के साथ पेश की गई हैं। जिसका पॉवर 584 bhp और 1,130 Nm टार्क पिक को उत्पन करता हैं। यह कार में अल व्हील ड्राइवर (AWD) सिस्टम के साथ देखने को मिलता हैं। वही यह कार 516 किमी प्रति रेंज देने का दावा करती है। जिसका टॉप स्पीड 232 किमी प्रति घंटा है। इसका बुट्सपेस कैपिसिटी 480 लीटर तक मिलता हैं।

कीमत और रंग

Porsche Macan Turbo EV एसयूवी कार की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.76 करोड़ रूपए तक हैं। यह कार वैसे तो 3 वेरियंट्स में उपलब्ध की गई हैं। लेकिन यह वैरिएंट्स को अभी अच्छी फीचर्स और वर्ज़न में पेश किया गया हैं। यह कार आपको नए और शानदार कई रंग के साथ देखने को मिलती है।

FAQ’s

Q1- Porsche Macan Turbo EV कार की टॉप स्पीड कितना है?
यह कार की टॉप स्पीड 232 किमी प्रति घंटा है।

Q2- Porsche Macan Turbo EV कार में क्या सनरूफ फीचर्स उपलब्ध किया गया हैं?
हां इसमें उपलब्ध हैं।

Q3- Porsche Macan Turbo EV कार की कीमत कितनी है?
इस कार की कीमत 1.76 लाख रूपए हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

Maruti Brezza मारुति ब्रेजा कार – प्राइस, फोटो, माइलेज और फीचर्स

530km की रेंज दे रही ये शानदार कार, लुक्स और फीचर्स भरपूर होगा…

Maruti Brezza मारुति ब्रेजा कार – प्राइस, फोटो, माइलेज और फीचर्स

New Maruti Alto 800 Car 2025 : अपने नये अंदाज़ मे फिर से मार्केट मे पेश हुई New Maruti Alto 800 कार फीचर्स मिलेंगे झना झन

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment